साइबर क्राइम के खिलाफ 3 दिवसीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित
राजस्थान के अजमेर में साइबर क्राइम पर रोकथाम और उस पर अंकुश लगाने के लिये तीन दिवसीय जागरूकता कार्यशाला 16 मार्च से आयोजित की जायेगी।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-14 14:00 GMT
जयपुर। राजस्थान के अजमेर में साइबर क्राइम पर रोकथाम और उस पर अंकुश लगाने के लिये तीन दिवसीय जागरूकता कार्यशाला 16 मार्च से आयोजित की जायेगी।
कार्यशाला के संयोजक तरूण कुमार जैन ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में अवेयरनेस अबाउट साइबर क्राइम कार्यशाला राजकीय बॉयज इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित की जाएगी।
कार्यशाला में विद्यार्थियों, आमजन और शिक्षकों को कई सुरक्षा फीचर्स समझाए और बताए जाएंगे। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. ज्योति गजरानी और डॉ. राकेश राठी ने बताया कि कार्यशाला में ऑनलाइन बैंक फ्रॉड, साइबर बुलिंग, ई-मेल स्पैम, फिशिंग और अन्य विषयों पर चर्चा होगी।