आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता विषय पर राज्य स्तरीय सम्मेलन का अयोजन
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 के तहत आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता को एक राष्ट्रीय मिशन के रूप में लिया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रारंभिक भाषा और संख्या का ज्ञान, सामान्य लेख को पढ़कर समझने की क्षमता का विकास करना, इसके प्रमुख लक्ष्यों में से एक है;
ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 के तहत आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता को एक राष्ट्रीय मिशन के रूप में लिया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रारंभिक भाषा और संख्या का ज्ञान, सामान्य लेख को पढ़कर समझने की क्षमता का विकास करना, इसके प्रमुख लक्ष्यों में से एक है।
इसी क्रम को आगे बढ़ाने के प्रयास के तहत श्द मंथन स्कूलश्, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जी -20 में भारत की अध्यक्षता के स्मरणोत्सव के रूप में आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता विषय पर राज्य स्तरीय सम्मेलन का अयोजन किया गया। इस सम्मेलन में सीबीएसई के क्षेत्रीय निर्देशकों, राज्यस्तरीय शिक्षा विभाग के अधिकारियों, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्याे, अध्यापकों और छात्रों ने भाग लिया।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि सीबीएसई की संयुक्त सचिव उर्मिला एवं डॉ सत्य नारायण साहू, पूर्व सचिव, पीएमओ थे। प्रधानाचार्या पूनम कुमार मेंदीरत्ता ने मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा गीत-संगीत व नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
सम्मेलन में श्आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता पर आधारित लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। छात्रों के परिवारजनों के लिए निपुण मेला लगाया गया। जिसमें आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता आधारित कार्यशाला परिचर्चाओं तथा शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा संवाद सत्रों आयोजित हुए।
शिक्षा में नवाचार, तकनीक आधारित पद्धतियों तथा शिक्षण रणनीतियों के प्रदर्शनों द्वारा विद्यार्थियों के परिजनों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने भाग भी लिया।