दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को स्कूल बंद रखने का आदेश
दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे। रविवार की रात यह घोषणा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री मनीष सिसौदिया ने की;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-16 00:31 GMT
नई दिल्ली। दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे। रविवार की रात यह घोषणा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री मनीष सिसौदिया ने की। सिसौदिया ने कहा कि दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले के ओखला, जामिया नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मदनपुर खादर इलाके में स्थित सभी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे।
नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में जामिया नगर इलाके में हुए प्रदर्शन के बाद हुई हिंसा के मद्देनजर स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की गई है।
दक्षिणी दिल्ली में पुलिस और हिंसक भीड़ के बीच हुई झड़प के बाद कई बसों में आग लगा दी गई।