मेजर गोगोई के खिलाफ जांच के आदेश

सेना ने शुक्रवार को मेजर एल. गोगोई के खिलाफ जांच के आदेश दिए। मेजर गोगोई को इस सप्ताह यहां के एक होटल से एक स्थानीय लड़की के साथ पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था;

Update: 2018-05-25 23:04 GMT

श्रीनगर। सेना ने शुक्रवार को मेजर एल. गोगोई के खिलाफ जांच के आदेश दिए। मेजर गोगोई को इस सप्ताह यहां के एक होटल से एक स्थानीय लड़की के साथ पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने आईएएनएस से यहां कहा, "सेना ने 23 मई को हुई घटना के मद्देनजर 53 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर गोगोई के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। अगर वह दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

सूत्रों ने आईएएनएस को यह भी बताया कि गोगोई के कमान अधिकारी को अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण रखने में विफल रहने पर स्थांतरित कर दिया गया है। 

सूत्रों ने यह भी बताया कि जांच पूरी होने तक गोगोई को फील्ड ड्यूटी से हटा कर मुख्यालय भेज दिया गया है।

घटना पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा, "अगर अधिकारी दोषी पाया गया तो, उसे ऐसी सजा दी जाएगी, जो 'उदाहरण' बन सके।"

Full View

Tags:    

Similar News