विपक्ष को करना पड़ेगा जनता के आक्रोश का सामना : जेटली
केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ विपक्षी नेता मूर्खतापूर्ण राजनीति में लिप्त हैं;
नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश-ए- मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय वायु सेना की कार्रवाई के सबूत मांगने को लेकर विपक्षी दलों पर हमला करते हुए शनिवार को कहा कि इस तरह के सवाल करने वाले नेताओं को देश की जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा।
श्री जेटली ने एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ विपक्षी नेता मूर्खतापूर्ण राजनीति में लिप्त हैं। वे अनजाने में पाकिस्तान सरकार के गवाह बन रहे हैं। मुझे लगता है कि देश के लोग उन्हें ऐसा सबक सिखाएंगे कि उन्हें पाकिस्तानी समाचार चैनलों पर टीआरपी मिलने लगेगी। उन्हें देश की जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा।”
उन्होंने कहा, “इन दलों और नेताओं को मालूम होना चाहिए कि सशस्त्र बलों की कार्रवाई का ब्यौरा कभी भी साझा नहीं किया जाता। दुनिया में कहीं भी किसी भी सेना या वायु सेना ने अपनी कार्रवाई का विस्तृत ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया है। अमेरिका ने ऐबटाबाद में हमला कर अल कायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मार गिराया, उसकी लाश को ले जाकर गहरे समुद्र में फेंक दिया लेकिन कोई भी जानकारी साझा नहीं की।”
वायुसेना की कार्रवाई की सफलता पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर हमला करते हुए श्री जेटली ने कहा कि ऐसे नेताआें का सार्वजनिक जीवन में रहना दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर सरकार कार्रवाई के संबंध में कोई जानकारी साझा करेगी तो केवल कपिल सिब्बल को नहीं बल्कि पाकिस्तान को भी उसकी जानकारी मिल जाएगी।