राहुल के प्रति एकजुटता दिखाने की होड़,140 पदाधिकारियों ने दिेए इस्तीफा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के निर्णय पर अड़े रहने के बाद पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है और देश भर के 140 पदाधिकारियों ने उनसे एकजुटता जताते हुए इस्तीफा दे दिया है;

Update: 2019-06-29 04:24 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के निर्णय पर अड़े रहने के बाद पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है और देश भर के 140 पदाधिकारियों ने उनसे एकजुटता जताते हुए इस्तीफा दे दिया है। 

पार्टी सूत्रों ने बताया कि एआईसीसी, पीसीसी, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल और विभाग प्रमुखों समेत 140 से अधिक पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है और घोषणा की है कि वे तब तक अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे जब तक कि श्री गांधी अपना इस्तीफा वापस नहीं ले लेते। 

कांग्रेस अध्यक्ष के साथ एकजुटता दर्शाते हुए पार्टी के विधि एवं मानवाधिकार प्रमुख विवेक तनखा ने गुरुवार को पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद तो जैसे इस्तीफों की झड़ी लग गयी। मध्य प्रदेश प्रभारी एवं महासचिव दीपक बाबरिया ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वाले में बड़े नेताओं में दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा चौहान और तेलंगाना कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष पूनम प्रभाकर शामिल हैं। इन लोगों के अलावा कांग्रेस सचिव वीरेंद्र राठौड़, अनिल चौधरी, राजेश धर्मानी और पार्टी के विदेश प्रकोष्ठ के सचिव वीरेंद्र वशिष्ठ ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद श्री गांधी पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने पर अड़े हुए हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि वह पार्टी के दूसरे नेताओं को इस्तीफा देने के लिए नहीं कह सकते। यह उन पर निर्भर करता है कि वे हार की जिम्मेदारी लेना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने इस पर भी दुख जताया था कि किसी मुख्यमंत्री, महासचिव या प्रदेश अध्यक्षों ने हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा नहीं दिया।

Full View

Tags:    

Similar News