स्कूल के पास शराब दुकान खोलने का विरोध
नगर निगम के वार्ड क्र.41 हेमूनगर वार्ड क्रं. 42 शंकर नगर में रेलवे ओव्हर ब्रिज के नीचे संचालित शासकीय स्कूल के पास शासन द्वारा शराब दुकान का निर्माण किया जा रहा है।;
बिलासपुर। नगर निगम के वार्ड क्र.41 हेमूनगर वार्ड क्रं. 42 शंकर नगर में रेलवे ओव्हर ब्रिज के नीचे संचालित शासकीय स्कूल के पास शासन द्वारा शराब दुकान का निर्माण किया जा रहा है। जिसके विरोध में वार्डवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
वार्ड क्रमांक 41, 42 में रेलवे ओव्हर ब्रिज के नीचे शासकीय उच्च माध्यमिक शाला स्थित है। शासन द्वारा पास ही शराब दुकान के संचालित हेतु दुकान का निर्माण किया जा रहा है। जिसका लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। काफी संख्या में महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं ने बताया उक्त दुकान पर यदि शासन द्वारा शराब दुकान का संचालन किया जाता है तो स्कूल में पड़ने वाले छात्र-छात्राओं के भविष्य पर गलत प्रभाव पड़ेगा।
शासन द्वारा व्ययाम शाला को बंद कर उसमें शराब दुकान संचालन किये जाने हेतु निर्माण कार्य किया जा रहा है। वार्डवासियों ने इसका विरोध कर तत्काल निर्माण पर रोक लगाने की मांग की।