सोसाइटी में शराब की दुकान खुलने का विरोध निकाली रैली, बन्द करने की मांग

थाना विजय नगर इलाके की क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी में दवाई और सब्जी की दुकानों के पास शराब का ठेका खुल जाने से नाराज लोगों ने शनिवार को जिला मुख्यालय और डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया;

Update: 2018-04-08 15:09 GMT

गाजियाबाद। थाना विजय नगर इलाके की क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी में दवाई और सब्जी की दुकानों के पास शराब का ठेका खुल जाने से नाराज लोगों ने शनिवार को जिला मुख्यालय और डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया।

इस दौरान सोसायटी के लोगों ने बेटी बचाओ और शराब की दुकान हटाओ का नारा दिया लोगों का कहना है कि जब से यह शराब ठेका खुला है। तभी से इस इलाके में लड़कियों और औरतों का निकलना दूभर हो गया है क्योंकि आए दिन यहां असामाजिक तत्व शराब पीकर आपस में गंदी-गंदी गालियां देकर झगड़ते रहते हैं और जब बेटियां या महिलाएं शराब की दुकान के पास से गुजरती हैं, तो वहां खड़े लोग उन पर छींटाकशी करते हैं।

लोगों का आरोप है कि यदि कोई शख्स उन लोगों का विरोध करता है या उन्हें वहां से भगाने का प्रयास करता है तो वह लोग मरने मारने पर उतारू हो जाते हैं ओर स्थानीय लोगों के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देता है । लोगो का कहना है कि यह सोसाइटी काफी हाई प्रोफाइल सोसाइटी है लेकिन इस हाई प्रोफाइल सोसाइटी में शराब ठेका खुलने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

स्थानीय लोगों ने इससे पहले भी इस शराब ठेके को बंद कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। लोगों का आरोप है कि पॉश सोसाइटी के कमर्शियल कॉन्पलेक्स में इस तरह की दुकान होने से महिलाओं के साथ घटनाएं बढ़ने लगी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस शराब ठेके पर आए दिन शराब पीकर आपस में लोगों के झगड़ने और महिलाओं पर छींटाकशी किए जाने की शिकायत कई बार स्थानीय पुलिस से भी की जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी इस तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अपनी इस मांग को लेकर गाजियाबाद के विधायक एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग से भी मिले लेकिन वहां भी आश्वासन के सिवा कुछ हासिल नहीं हुआ।

स्थानीय लोगो ने सोंपा डीएम को ज्ञापन

अब स्थानीय लोगों ने परेशान होकर इस मामले में डीएम को ज्ञापन सौंपा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी लेटर लिखकर शराब के ठेके को बंद कराने की मांग की गई है। शनिवार को क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी में रहने वाले बड़ी संख्या में लोग हाथों में बैनर पोस्टर लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे और वहां पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया।

Full View

Tags:    

Similar News