विपक्षी पार्टियां राष्ट्रीय असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पेश करें: अब्बासी

 पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर उनमें आम चुनावों का सामना करने का साहस है ताे वे उनके खिलाफ राष्ट्रीय असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पेश करें और अपनी प्रांतीय विधानसभाओं को भंग कर दिखाए।;

Update: 2018-01-21 14:22 GMT

इस्लामाबाद।  पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने विपक्षी पार्टियों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें आम चुनावों का सामना करने का साहस है ताे वे उनके खिलाफ राष्ट्रीय असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पेश करें और अपनी प्रांतीय विधानसभाओं को भंग कर दिखाए। समाचार पत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने आज यह जानकारी दी।

 अब्बासी ने कल पंजाब प्रांत के भाक्कार जिले में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य कार्ड याेजना की शुरूआत के मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा“ वे (विपक्षी दल) सीनेट के चुनावों में बाधा डालने के लिए प्रांतीय विधानसभाओं को भंग करने की धमकियां दे रहे हैं और मेरा उन सभी के लिए साफ संदेश है कि जो लोग संसदीय कामकाज की आलोचना करते हैं यदि उनमें साहस है तो वे विधानसभाआें को भंग करके दिखाएं। झूठ,फरेब और षड़यंत्र की यह राजनीति हमेशा के लिए दफन हो जाएगी।”

उन्हाेंने लाहौर में बुधवार को विपक्ष के असफल शक्ति प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा कि संसद का सदस्य होते हुए भी इन लाेगाें ने इसके कामकाज के तौर तरीकों की निंदा करने की एक नई मिसाल कायम की है और जिन लोगों ने लाहौर के माॅल के बाहर शक्ति प्रदर्शन के नाम पर वह सर्कस किया उन्हें राजनीति क्या होती है इसका पता तभी चलेगा जब वे विधानसभाओं को भंग करने के बाद लोगों के बीच आएंगे। जनता ने उन्हें विधानसभाओं को भंग करने के लिए नहीं बल्कि राष्ट्रीय तथा जन समाधान से जुडे मसलों को हल करने के लिए वाेट दिया था। उन्हाेंने जन समूह को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
 

Tags:    

Similar News