विपक्षी दल राष्ट्रीय एकता के लिए बने खतरा : निषाद

उत्तर प्रदेश सरकार के पिछडा वर्ग एवं वित्त विकास निगम के चेयरमैन एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त निषाद ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून की आड़ में विपक्षी दल राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा बनते जा रहे है;

Update: 2019-12-22 01:15 GMT

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के पिछडा वर्ग एवं वित्त विकास निगम के चेयरमैन एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त बाबूराम निषाद ने शनिवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून की आड़ में विपक्षी दल राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा बनते जा रहे है।

श्री निषाद ने कहा कि भारतीय मुसलमानो का जिस्म भी भारतीय मिट्टी से पेाषित है, ऐसी स्थिति मे वे देशी संस्कृति के एक जिम्मेदार वाहक है। मुस्लिम धर्मगुरूओं को खुलकर मुस्लिमों से शांति की अपील करनी चाहिए।

उन्होने कहा कि सपा, कांग्रेस, बसपा समेत अन्य दल अल्पसंख्यकों को गुमराह करने की राजनीति कर रहे हैं जो देशहित में कतई नहीं है। यह लोकतंत्र के साथ धोखा है।

उन्होने चेतावनी भरे लहजे मे कहा कि विपक्षी दल ऐसी ओछी हरकतो से बाज आये वरना देश की जागरूक जनता उन्हे विपक्ष मे भी बैठने लायक नही छोडे़गी।

Full View

Tags:    

Similar News