विपक्षी दल देशहित के एजेंडे पर मजबूती के साथ एकजुट : खडगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा है कि समान विचारधारा वाले विपक्षी दल राष्ट्र और जनहित के अपने एजेंडे पर एकजुट हैं और इस मकसद को हासिल करने की अच्छी शुरुआत हो गई है;

Update: 2023-07-17 22:59 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा है कि समान विचारधारा वाले विपक्षी दल राष्ट्र और जनहित के अपने एजेंडे पर एकजुट हैं और इस मकसद को हासिल करने की अच्छी शुरुआत हो गई है।

श्री खडगे ने ट्वीट कर कहा “अच्छी शुरुआत हो गई, मतलब आधा काम पूरा। समान विचारधारा वाले विपक्षी दल सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और राष्ट्रीय हित के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे।”

उन्होंने कहा “हम देश के लोगों को विभाजन, नफरत की राजनीति, आर्थिक असमानता और लूट की निरंकुशता तथा जनविरोधी नीति से मुक्त करना चाहते हैं। हम ऐसा भारत चाहते हैं जहां न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के संवैधानिक सिद्धांत की सत्ता हो। हम ऐसा भारत चाहते हैं जहां सबसे कमजोर व्यक्ति की आशा और उम्मीद बरकरार रहे। ऐसे भारत के लिए हम एकजुट होकर खड़े है।”

Full View

Tags:    

Similar News