लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष का लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2028 तक भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा कि राजग सरकार के नौ साल के कार्यकाल में सुधारवादी नीतियों और ईमानदारी से किये गये कठोर परिश्रम से भारत नौ साल में शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2028 तक भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के नौ साल के कार्यकाल में सुधारवादी नीतियों और ईमानदारी से किये गये कठोर परिश्रम से भारत नौ साल में शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है।
श्री मोदी ने लोकसभा में विपक्ष की ओर से लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर तीन दिन की बहस का जवाब देते हुए कहा,
“ हमारी योजना और हमारा परिश्रम इसी तरह चलता रहेगा और पूरी ताकत लगाकर हम भारत को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनायेंगे। 2028 में जब आप फिर अविश्वास प्रस्ताव लाओगे तब देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका होगा। ”
श्री मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था के मजबूत प्रबंध और कल्याणकारी नीतियों के कारण वैश्विक संस्थायें आज भारत की तारीफ कर रही हैं लेकिन कांग्रेस को यह चीजें नजर नहीं आतीं। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारतीय अर्थव्यवस्था
10वें से 12वें स्थान के बीच फंंसी थी। उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि वे कहते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था का तीसरे स्थान पर पहुंचना कोई बड़ी बात नहीं है, यह स्वत: हो जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे जाहिर होता है कि कांग्रेस के पास न नीति है, न नीयत है और न तो वैश्विक अर्थव्यवस्था न ही भारतीय अर्थव्यवस्था की समझ है।
उन्होंने कहा, “ जब हम यह कह रहे हैं कि हमारे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था होगा तो वे हमसे सवाल करते थे कि आप ऐसा करोेगे, वे कुछ सुझाव दे सकते थे या जनता के पास जाकर कह सकते थे कि हम भारत को एक नंबर पर ले जायेंगे , पर आज कांग्रेस अनुभव हीन बातें सुनने को मिल रही हैं। ”
प्रधानमंत्री ने विपक्ष की आशंकाओं के विपरीत देश के बैंकिग , रक्षा उत्पादन और बीमा जैसे क्षेत्राें के उल्लेखनीय प्रदर्शन तथा स्वच्छ भारत जैसे कार्यक्रमों की सफलता का जिक्र करते हुए कहा , “ मेरा पक्का विश्वास हो गया है कि विपक्ष को गुप्त वरदान मिला है कि ये लोग जिसका बुरा चाहेंगे, उसका भला होगा।”
श्री मोदी ने कहा, मुझे ही देख लीजिए 20 साल हो गये, मुझे क्या नहीं कहा और मेरा क्या हुआ , बैंकिंग सेक्टर के बारे में कहा गया कि यह क्षेत्र डूब जायेगा। बड़े-बड़े विद्वानों को विदेश से लाकर यह बात कहलवायी गयी। आज सरकारी बैंकों का लाभ दोगुना से ज्यादा है। बैंक एनपीए से उबर कर नयी ताकत से काम कर रहे हैं। ”
उन्होंने हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के भविष्य को लेकर विपक्ष की बातों को याद दिलाते हुए कहा कि खेतों में बनाये जाने वाली वीडियाे शूटिंग कारखाने के सामने की गयी और मजदूरों को भड़काया गया। एचएएल आज देश की आन-बान-शान है, इसी तरह भारतीय जीवन बीमा निगम लगातार मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि शेयर बाजार वालों के लिए यह गुरुमंत्र है। विपक्ष जिस संस्थान की आलोचना करता है , उसका भाग्य चमक जाता है।
श्री मोदी ने कहा, “ इस समय जबकि भारत में चारों ओर संभावनाओं का वातावरण है , उसमें विपक्ष ने इस प्रस्ताव के माध्यम से जनता का विश्वास तोड़ने की विफल कोशिश की है। उसे अच्छी बात सुहाती नहीं है। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सात वर्ष में 13.5 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर उठे हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा है कि भारत ने अति गरीबी करीब-करीब खत्म कर ली है। प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) जैसी योजना लॉजिस्टिक के क्षेत्र में एक चमत्कार है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि जल जीवन मिशन से भारत चार लाख लोगों का जीवन की रक्षा हुई है। संगठन ने कहा है कि स्वच्छ भारत अभियान ने तीन लाख लोगों को मरने से बचाया है। यूनिसेफ ने भी इसकी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का फायदा शहर और गांव के गरीबों को हुआ है। भारत की इन उपलब्धियों को दुनिया दूर से देख रही है, पर कांग्रेस और अन्य दलों को इस पर अविश्वास है। इनकी सोच शुतुरमुर्गी है और अविश्वास तथा घमंड इनकी रगों में भरा है।
उन्होंने कहा कि एक समय था, जब जन्म दिन मनाने के लिए विमानों पर केक काटे जाते थे। नौ सेेना के पोत पर छुट्टियां मनायी जाती थीं। आज नौ सेना के जहाज विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने में इस्तेमाल किये जाते हैं और विमान वैक्सीन ढोने में लगाये जाते हैं।
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने योग और आयुर्वेद , स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया के बारे में निराशाजनक बातें कहीं और उसका मजाक उड़ाया। उसे कोविड की मेड इन इंडिया पर भरोसा नहीं था।
प्रधानमंत्री ने कहा ,“ मैंने 2018 में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में कहा था कि एनडीए और बीजेपी पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़कर फिर वापस आयेगी और आप फिर 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लाइएगा। ”
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2024 में राजग और भी ताकत के साथ सत्ता में आयेगा और विपक्ष जब 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लायेगा तो देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। उन्होंने कहा, कांग्रेस के लिए देश से बड़ा दल है। उसे देश की प्रगति की चिंता नहीं है। उसे गरीब की भूख की चिंता नहीं, बल्कि सत्ता की भूख है। युवाओं के भविष्य की चिंता नहीं ,बल्कि अपने भविष्य की चिंता है।
प्रधानमंत्री के दो घंटे से अधिक के भाषण के बाद सदन ने विपक्ष के बहिर्गमन के बीच अविश्वास प्रस्ताव को ध्वनिमत से निरस्त कर दिया।