जनजाति और पिछड़ा वर्ग आयोग को लेकर राज्यसभा में हंगामा

विपक्षी दलों के सदस्यों ने अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग आयोग को कमजोर करने का आरोप लगाया;

Update: 2017-03-27 13:01 GMT

नयी दिल्ली। विपक्षी दलों के सदस्यों ने अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग आयोग को कमजोर करने का आरोप लगाते हुये आज राज्यसभा में भारी हंगामा किया जिसके कारण शून्यकाल के दौरान सदन की बैठक दो बार स्थगित कर दी गयी।

कांग्रेस के नरेन्द्र बुधानिया ने शून्य काल के दौरान अल्पसंख्यक आयोग में अध्यक्ष और सदस्यों के पद रिक्त होने का मुद्दा उठाते हुये कहा कि वहां एक भी सदस्य नहीं है जिससे यह संवैधानिक संस्था कमजोर हो रही है जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है ।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग में नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है और शीध्र इसका गठन किया जायेगा तथा इसमें जैन समाज को भी प्रतिनिधित्व दिया जायेगा। इसके बाद कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और जनता दल (यू) के सदस्य एक साथ खडे होकर जोर-जोर से बोलने लगे और बाद में वे सदन के बीच में आ गये तथा नारे लगाने लगे।

उपसभापति पी.जे. कुरियन ने सदस्यों से अपनी सीट पर जाने का अनुरोध किया लेकिन जब वे सीट पर नहीं गये तो 11.35 बजे सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिये स्थगित कर दी।

दोबारा जब सदन की कार्यवाही शुरू हुयी तो बसपा की मायावती ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति को कमजोर करने का मामला उठाया। इसके बाद फिर विपक्षी दलों के सदस्य सदन के बीच में आकर नारे लगाने लगे जिसके कारण सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। 
 

Tags:    

Similar News