पूर्व मंत्री सांवरलाल के निधन पर पक्ष विपक्ष ने जताया शोक

राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रो़ सांवरलाल जाट के असामयिक निधन पर पक्ष विपक्ष के सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुये इसे अपूरणीय क्षति बताया है

Update: 2017-08-09 17:11 GMT

जयपुर। राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रो़ सांवरलाल जाट के असामयिक निधन पर पक्ष विपक्ष के सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि राजस्थान की राजनीति में प्रो़ जाट का विशेष स्थान रहा है।

उन्होंने राजनेता के रूप में जन सेवा कर विभिन्न सामाजिक सरोकारों को पूरा किया । उन्होेंने कहा कि प्रो़ जाट मृदूभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व के घनी थे।

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने उनके निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुये इसे अपूरणीय क्षति बताया है।

उन्होंने कहा कि वे एक जुझारू और कर्मठ किसान नेता थे। उन्होंने कहा कि प्रो. सांवरलाल जाट जिंदादिल, निर्भिक और मिलनसार व्यक्तिव के धनी थे।

लंबी बीमारी के बावजूद उनका आम जनता से निरंतर जीवंत संबंध बना रहा। राजस्थान के जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल और राज्य मंत्री सुशील कटारा ने राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष और सांसद प्रो सांवरलाल जाट के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।

उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री जाट सहज और प्रभावी राजनेता थे। उन्होंने गरीब को गणेश मानकर सेवा की।

प्रो़ जाट ने जलदाय विभाग में रहकर भी बेहतरीन काम किया और आमजन को राहत पहुंचाई। श्री जाट का समाजसेवा और राजनीति में योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

Tags:    

Similar News