विपक्षी महागठबंधन अभी जमीन पर नहीं दिखाई दे रहा:  मनीष सिसोदिया

 दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जारी विपक्षी महागठबंधन की कवायद पर आज  यहां कहा कि यह महागठबंधन अभी जमीन पर नहीं दिखाई दे रहा;

Update: 2018-08-07 15:33 GMT

नई दिल्ली।  दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जारी विपक्षी महागठबंधन की कवायद पर आज यहां कहा कि यह महागठबंधन अभी जमीन पर नहीं दिखाई दे रहा। हां, टीवी पर इसकी चर्चा जरूर देखने-सुनने को मिल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में कुछ भी तय नहीं होता, कभी भी कुछ भी हो सकता है।

सिसोदिया ने भाजपा सरकार के खिलाफ महागठबंधन के सवाल पर कहा, "अखिलेश-मायावती, कांग्रेस-आरजेडी अगर महागठबंधन है तो अच्छी बात है। हम महागठबंधन में आने की हैसियत नहीं रखते। यह महागठबंधन अभी जमीन पर तो नहीं सिर्फ टीवी पर ही नजर आता है। राजनीति में कुछ भी तय नहीं होता। इस महागठबंधन का भविष्य समय बताएगा। फिलहाल, महागठबंधन राज्यों में ही हो रहा है।"

उनसे केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच जारी नोकझोंक को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा केंद्र में जब ऐसी सरकार होगी तो ऐसी नोकझोंक होगी। 

सिसोदिया ने कहा, "ब्यूरोक्रेसी से हमारी नोकझोंक नहीं है। पिछले तीन साल से उनके साथ काम कर रहे हैं। ब्यूरोक्रेसी के साथ मिलकर ही दिल्ली में बदलाव हुआ। मोदी जी से सीखा कि जुमले नहीं मारने चाहिए, वरना गले मे अटक जाते हैं।'

अपनी सरकार की प्रस्तुति को लेकर उन्होंने कहा, "आज देश की सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में मिलती है, इसे सरकार चलाना कहते हैं। सिर्फ तीन साल में हमने बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल की दिक्कतें दूर कीं। भाजपा की सरकार जहां-जहां आई है, सरकारी स्कूल बंद होते जा रहे हैं। वहीं हमने तीन साल में सरकारी स्कूल का ढांचा बदल दिया।"

Full View

Tags:    

Similar News