क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म में मिला डिंपल कपाड़िया को काम करने का मौका
मशहूर भारतीय अभिनेत्री डिंपल कपाडिया को क्रिस्टोफर नोलन के एक्शन महाकाव्य 'टेनेट' में कास्ट किया गया है
मुंबई। मशहूर भारतीय अभिनेत्री डिंपल कपाडिया को क्रिस्टोफर नोलन के एक्शन महाकाव्य 'टेनेट' में कास्ट किया गया है। इसमें डिंपल के अलावा रॉबर्ट पैटिनसन और माइकल केन भी नजर आएंगे। भारत सहित अन्य सात देशों में इसकी शूटिंग की जाएगी।
वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को फिल्म के निर्माताओं ने इस जासूसी थ्रीलर की घोषणा की। हालांकि डिंपल ने अभी तक इस पर कोई कमेंट नहीं किया है।
बॉलीवुड ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसके लिए डिंपल को बधाई भी दी है।
गुनीत मोंगा ने कहा : "बधाई हो मैम। आप पर बहुत गर्व है।"
Congratulations #DimpleKapadia ma’am and congratulations @preena621 for casting this one from India ! So so proud ♥️
https://t.co/ECFdtDllGS
अनिल कपूर ने लिखा : "असाधारण।"
Phenomenal # dimple Kapadia https://t.co/W8st2ftInq
कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने लिखा : "क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म में डिंपल कपाडिया जी..बधाई हो मैम। प्रतिभा और खूबसूरती की कोई उम्र नहीं होती। डिंपल जी ने प्रत्येक महिला के लिए हर क्षेत्र में मिसाल कायम की हैं..बधाई।"
करन कपाडिया ने लिखा : "यह हो रहा है।"
It’s happening 😱😱 #dimplekapadia https://t.co/v0en3W77av
इंडी वायर की रिपोर्ट के मुताबिक, 'टेनेट' को अब तक 'बड़े पैमाने पर, अभिनव, एक्शन ब्लॉकबस्टर' के रूप में वर्णित किया जा रहा था हालांकि फिल्म के प्लॉट का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है।