इस्लामिक स्टेट के अंतिम गढ़ शहर रावा पर कब्जे का अभियान शुरू

 इराक में इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले अंतिम शहर रावा पर कब्जे के लिए सेना ने जाेरदार अभियान शुरू कर दिया है;

Update: 2017-11-11 18:34 GMT

 इराक।  इराक में इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले अंतिम शहर रावा पर कब्जे के लिए सेना ने जाेरदार अभियान शुरू कर दिया है।

सैन्य सूत्रों ने बताया कि इस अभियान में सेना की दाे इंफैंट्री डिवीजन और सुन्नी जनजातीय लड़ाके हिस्सा ले रहे हैं।
यह शहर युफ्रेट्स नदी के किनारे स्थित है।

इराकी सेना ने पिछले हफ्ते एक बड़े शहर अल कैम पर कब्जा किया था।

Tags:    

Similar News