आईएस खिलाफ अभियान समाप्त नहीं हुआ है: ब्लिंकन
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इराक के राष्ट्रपति बरहम सालिह को आश्वस्त किया है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह के खिलाफ अभियान समाप्त नहीं हुआ है;
By : एजेंसी
Update: 2021-08-29 10:18 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इराक के राष्ट्रपति बरहम सालिह को आश्वस्त किया है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह के खिलाफ अभियान समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है।
विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने शनिवार को यहां जारी बताया कि श्री ब्लिंकन ने श्री सालेह के साथ चर्चा में कहा कि अमेरिका स्थिर इराक के लिए प्रतिबद्ध है और वह 10 अक्टूबर को निष्पक्ष चुनाव कराने के इराक के प्रयासों पर ध्यान दे रहा है।
इस समय इराक में 25 हजार अमेरिकी सैनिक आईएस आतंकवादी समूहों से मुकाबला करने में स्थानीय इराकी बलों की मदद कर रहे है।