आज से ओपीडी सेवाओं में भी हड़ताल, ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन का ऐलान
कोलकाता के लेडी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ;
By : एजेंसी
Update: 2024-08-13 07:30 GMT
नई दिल्ली। कोलकाता के लेडी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ। दिल्ली, यूपी से लेकर कोलकाता तक डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
अब मेडिकल एसोसिएशन ने पूरे देश में आज से यानी मंगलवार से ओपीडी सेवाओं को ठप करने का ऐलान किया है।
इस दौरान देशभर के अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि, इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित नहीं होगी।
बता दें, सोमवार को दिल्ली में एम्स, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस घटना को लेकर यूपी के लखनऊ में भी डॉक्टरों ने भी विरोध प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी तरफ मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष ने इस्तीफा दे दिया है।