कथित रासायनिक हमले की जांच के लिए ओपीसीडब्ल्यू के जांचकर्ता दमिश्क पहुंचे

 रासायनिक हथियारों के निषेध के लिए काम करने वाले ऑर्गनाइजेश फॉर द प्रॉहिबिशन ऑफ केमिकल वेपन्स (ओपीसीडब्ल्यू) के जांचकर्ता सीरिया के दमिश्क में डौमा में इस महीने के शुरू में हुए कथित रासायनिक हमले की ज;

Update: 2018-04-18 16:34 GMT

दमिश्क।  रासायनिक हथियारों के निषेध के लिए काम करने वाले ऑर्गनाइजेश फॉर द प्रॉहिबिशन ऑफ केमिकल वेपन्स (ओपीसीडब्ल्यू) के जांचकर्ता सीरिया के दमिश्क में डौमा में इस महीने के शुरू में हुए कथित रासायनिक हमले की जांच के लिए यहां पहुंच चुके हैं।


यह जानकारी सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना ने दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ओपीसीडब्ल्यू ने हालांकि डौमा में उसकी टीम के पहुंचने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन रूस ने सोमवार को कहा था कि जांचकर्ता शहर में अगले दिन पहुंच सकते हैं।

रूसी और सीरिया की सैन्य इकाइयां विद्रोही समूह जैश अल-इस्लाम द्वारा दमिश्क-डौमा सड़क पर लगाई गई बारूदी सुरंगों को साफ करने का काम लगभग खत्म कर चुकी हैं। कथित रासायनिक हमले के समय इस शहर पर इसी समूह का नियंत्रण था।

सोमवार को ओपीसीडब्ल्यू ने कहा था कि सुरक्षा कारणों से उसकी टीम डौमा तक नहीं पहुंच सकी है। इसके बाद अमेरिका ने इस पर चिंता जताते हुए कहा था कि टीम के डौमा तक पहुंचने में अधिक देरी रूस को कथित हमले के सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का मौका देगी।

सीरिया और रूस, दोनों ने ही ओपीसीडब्ल्यू से कथित रासायनिक हमले की जांच के लिए एक टीम भेजने के लिए कहा था। इस हमले के लिए अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने सीरियाई सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। जांच होने से पहले ही इन तीनों देशों ने सीरिया सरकार के ठिकानों पर गत शनिवार को मिसाइल से हमले किए थे।

Full View

 

 

Tags:    

Similar News