सात मतदान केन्द्रों पर सिर्फ महिला कर्मचारियों को लगाया गया
त्रिपुरा में आज हो रहे विधानसभा चुनाव में सात मतदान केन्द्र ऐसे हैं जहां चुनावी डयूटी और सुरक्षा के काम में सिर्फ महिला कर्मचारियों को ही लगाया गया है;
उदयपुर। त्रिपुरा में आज हो रहे विधानसभा चुनाव में सात मतदान केन्द्र ऐसे हैं जहां चुनावी डयूटी और सुरक्षा के काम में सिर्फ महिला कर्मचारियों को ही लगाया गया है और इन मतदान केन्द्रों में मतदान शांतिपूर्वक जारी है।
इनमें सात मतदान केन्द्रोंं में से चार मतदान केन्द्र उदयपुर प्रखंड,तीन मतदान केन्द्र अमारपुर प्रखंड अौर एक मतदान केन्द्र कारबोक प्रखंड में है। इनमें से किसी भी मतदान केन्द्र में ईवीएम संबंधी कोई दिक्क्त नहीं आई है।
इस बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरी धलाई जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान शांतिपूवर्क जारी है।
जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से जारी सूचना के अनुसार जिले के विभिन्न हिस्सों में सुबह नौ बजे तक 13 से 17 प्रतिशत प्रतिशत मतदान होने की रिपोर्टें हैं। जिला पुलिस अधीक्षक के अनुसार स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।