केवल 4.4 फीसदी वोटिंग मशीनों में आई खामी : सीईओ
तेलंगाना के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) ने कहा कि केवल 4.4 प्रतिशत वीवीपैट और ईवीएम मशीनों में तकनीकी खामी आयी और जांच मिशन की सफलता के कारण ही ऐसा हो स;
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) ने कहा कि केवल 4.4 प्रतिशत वीवीपैट और ईवीएम मशीनों में तकनीकी खामी आयी और जांच मिशन की सफलता के कारण ही ऐसा हो सका।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने राज्य की 119 विधानसभा सीटों पर मतदान पूर्ण होने बाद शुक्रवार की शाम संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि चुनावों में वीवीपैट और ईवीएम मशीनों का प्रदर्शन अच्छा रहा। अधिकतर मतदान केंद्रों पर मानवीय गलती के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ।
श्री कुमार ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद हमने 754 मतदान इकाइयां, 628 कंट्रोल यूनिट और 1444 वीवीपैट को बदला। उन्होंने आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के संबंध में पत्रों और ईमेल के माध्यम से 1042 ऑनलाइन माध्यम से 3250 शिकायतें मिलने की बात कही।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में दोबारा मतदान की मांग नहीं की गयी है। पीठासीन अधिकारियों की रिपोर्ट जमा होने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पहली बार वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया है।