दिल्ली में आज से 23.90 पैसे प्रति किलोग्राम मिलेगा प्याज : केजरीवाल

दिल्ली सरकार शनिवार से राजधानी में 400 राशन दुकानों और 70 मोबाइल वैन के जरिए 23 रुपये 90 पैसे प्रति किलोग्राम की दर से प्याज बेचेगी

Update: 2019-09-28 00:34 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार शनिवार से राजधानी में 400 राशन दुकानों और 70 मोबाइल वैन के जरिए 23 रुपये 90 पैसे प्रति किलोग्राम की दर से प्याज बेचेगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “ सरकार दिल्ली के नागरिकों के लिए प्याज की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी और यह भी देखेगी कि यह उचित दर की राशन की 400 दुकानों पर भी उपलब्ध रहेे। इसके साथ ही सरकार प्याज की जमाखोरी करने की शिकायतों को गंभीरता से लेकर बाजार में प्याज की कमी नहीं होने देगी।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 70 मोबाइल वैन से प्याज की बिक्री सुनिश्चित करेगी और एक व्यक्ति पांच किलोग्राम तक प्याज ले सकेगा।

Full View

Tags:    

Similar News