वनप्लस टीवी भारत में सितंबर में होगा लांच : सीईओ

आगामी टीवी के नाम की पुष्टि करने के कुछ ही दिन बाद चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने कहा है कि यह डिवाइस सितंबर में सबसे पहले भारतीय बाजारों में लांच किया जाएगा;

Update: 2019-08-21 17:24 GMT

बीजिंग/बेंगलुरू। आगामी टीवी के नाम की पुष्टि करने के कुछ ही दिन बाद चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने कहा है कि यह डिवाइस सितंबर में सबसे पहले भारतीय बाजारों में लांच किया जाएगा। वनप्लस फोरम पर किए गए एक पोस्ट में सीईओ पीट लाउ ने अपने समुदाय के सदस्यों से कहा कि वनप्लस टीवी पाने वाला भारत पहला बाजार होगा, क्योंकि कंपनी के देश के कंटेंट प्रदाताओं से प्रगाढ़ रिश्ते हैं। 

उन्होंने कहा, "हम भारत के कंटेंट प्रदाताओं के साथ हमेशा से बेहद सकारात्मक रिश्तों में हैं, जोकि हमेशा हमसे साझेदारी करने को आतुर हैं, जो कि हमारे यूजर्स के लिए शानदार कंटेंट की गारंटी है।"

वैश्विक स्मार्ट डिवाइस निर्माता ने यह भी कहा कि बहुप्रतीक्षित वनप्लस टीवी अमेजन डॉट इन पर उपलब्ध होगा। 

इसके अतिरिक्त 'नोटिफाई मी' पेज अमेजन इंडिया वेबसाइट पर पहले से ही लाइव हो चुका है, जहां इच्छुक यूजर्स आगामी टीवी के बारे में जानकारी पाने के लिए अपना नाम पंजीकृत कर सकते हैं।

लाऊ ने कहा, "हम उत्तरी अमेरिका, यूरोप और चीन क्षेत्रों में भी वनप्लस टीवी को लांच करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जैसे ही हम वहां स्थानीय और क्षेत्रीय कंटेंट प्रदाताओं के साथ भागीदारी करेंगे, इसे लांच कर दिया जाएगा।"

वनप्लस टीवी 43 इंच और 75 इंच के साइज में लांच किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News