दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक युवक की मृत्यु, दो घायल

राजस्थान में झुंझुनू जिले के खेतड़ी थाना क्षेत्र में क्षेत्र में कल रात दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक युवक की मौत;

Update: 2019-08-13 16:26 GMT

झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू जिले के खेतड़ी थाना क्षेत्र में क्षेत्र में कल रात दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये।

पुलिस उपनिरीक्षक गोपालसिंह ने कहा कि नानूवाली बावड़ी गांव में देररात दो मोटरसाइकिलें टकरा गईं इससे राजू सैनी (22) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हेमन्त सैनी एवं लक्की सैनी घायल हो गए, जिन्हें राजकीय अजीत अस्पताल में भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झुंझुनू भेज दिया गया।

पोस्टमार्टम के बाद शव आज दोपहर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। 

Full View

Tags:    

Similar News