रामचरित मानस का श्रवण करने वाला परमात्मा को करता है प्राप्त - चन्द्राशु महाराज
श्री राम सेवा समिति,अल्फा-2 के तत्वावधान में नौ दिवसीय श्री राम कथा के आयोजन के द्वितीय दिवस पर अयोध्या से पधारे राष्ट्रीय संत परम पूज्य आचार्य चंन्द्राशु महाराज ने कहा कि जो भी व्यक्ति रामचरित मानस का श्रवण करता है;
By : देशबन्धु
Update: 2023-02-17 04:36 GMT
ग्रेटर नोएडा। श्री राम सेवा समिति,अल्फा-2 के तत्वावधान में नौ दिवसीय श्री राम कथा के आयोजन के द्वितीय दिवस पर अयोध्या से पधारे राष्ट्रीय संत परम पूज्य आचार्य चंन्द्राशु महाराज ने कहा कि जो भी व्यक्ति रामचरित मानस का श्रवण करता है वह साक्षात परमात्मा को प्राप्त करता है।
परमात्मा साधन से नहीं मन में संकल्प लेने से मिलता है। इस अवसर पर कथा आयोजक विनोद खारी, जी.पी. गोस्वामी, विजय वर्मा, कृष्णा, राजीव तिवारी, संजय सिहं, जितेंद्र दुबे, हर प्रसाद, संजीव,किरण खारी,गीता,कविता, आदि उपस्थित रहे ।