मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ कस्बे में गायत्री मंदिर के पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आज एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया।;
शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ कस्बे में गायत्री मंदिर के पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आज एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। उसकी अज्ञात आरोपियों द्वारा निर्ममता पूर्वक धारदार हथियार से गला तथा प्राइवेट पार्ट काट कर हत्या की गयी है।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि कल्याण शाक्य (45)का शव बरामद किया गया है। उसकी हत्या धारदार हथियार से गले, पेट एवं प्राइवेट पार्ट में चोट पहुंचाकर की गई है। उन्होंने बताया कि कल्याण शाक्य कल रात घर नहीं पहुंचा उसकी तलाश उसके परिजनों द्वारा की गई थी। आज जब गायत्री मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे, तब उसके पास बने आंगनबाड़ी भवन के बरामदे में उसका शव लोगों ने देखा और पुलिस को सूचित किया।
श्री चंदेल ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान कराई, जिसकी पहचान कल्याण निवासी बैराड़ के रूप में की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।