जबलपुर में ट्रैक्टर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के पनागर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-10 12:29 GMT
जबलपुर । मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के पनागर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल यहां एक डेयरी के सामने ट्रैक्टर ने मुडिया गांव निवासी नन्हेंलाल विश्वकर्मा (45) को टक्कर मार दी। उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।