लॉज की चौथी मंजिल में लगी आग की चपेट में एक व्यक्ति की मौत

मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित एक लॉज की चौथी मंजिल में लगी आग से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत;

Update: 2019-06-17 13:19 GMT

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित एक लॉज की चौथी मंजिल में लगी आग से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी है।

पुलिस के अनुसार कल लॉज की चौथी मंजिल की छत पर बने स्टोर रूम में अचानक आग लग गयी। दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पा लिया,

लेकिन इसी बीच कमरे के अंदर देखा गया तो सूरज जेठवानी (48) की आग से जल जाने से मौत हो गयी थी। सूरज लॉज में ही काम करता था।

वहीं, खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा निवासी रज्जन चक्रवर्ती (43) ने कल कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

एक अन्य हादसा घमापुर थाना क्षेत्र के सतपुला पुल के पास का है, जहां लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति ट्रेन से कट गया, जिसकी शिनाख्तगी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News