राजस्थान में बस और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दस यात्री घायल

राजस्थान में चुरू जिले के सरदारशहर में आज एक निजी बस एवं ट्रक में आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दस यात्री घायल हो गए;

Update: 2018-06-24 12:09 GMT

जयपुर। राजस्थान में चुरू जिले के सरदारशहर में आज एक निजी बस एवं ट्रक में आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दस यात्री घायल हो गए।

हादसे में घायल हुये लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां छह लोंगो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बडे अस्पताल रेफर किया गया है।

हादसे के बाद वहां अफरा तफरी मच गयी। हादसे के तुंरत बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर बस में फंसे घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में ट्रक चालक की ट्रक में फंसने से मौत हो गई।

सरदारशहर थाने के एसआई मलकियत सिंह ने बताया कि भोजासर फांटे के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने यात्री बस को टक्कर मार दी जिससे बस पलट गयी और उसमें यात्री फंस गये जिन्हें मुश्किल से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया। 

पुलिस ने हादसे में मृत ट्रक चालक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News