सारण में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई;

Update: 2021-04-15 23:19 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि डुमरी छपिया गांव निवासी बासुदेव सिंह अपने पोते शुभम कुमार सिंह के साथ साइकिल से पंचायत भवन में कोरोना का टीका लेने जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात मोटरसाइकिल की चपेट में आ जाने से बासुदेव सिंह की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News