कुंड में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

मध्यप्रदेश के शिवपुरी के प्रसिद्ध प्राचीन धार्मिक स्थल बाणगंगा के कुंड में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है;

Update: 2021-08-09 01:18 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी के प्रसिद्ध प्राचीन धार्मिक स्थल बाणगंगा के कुंड में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिवपुरी के फिजिकल कॉलेज थाना क्षेत्र के धार्मिक स्थल बाणगंगा के कुंड में आज एक व्यक्ति की डूबकर मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान ललित गोस्वामी के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी में कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि मृतक और उसके दो अन्य साथी यहाँ पार्टी करने आए थे।

इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News