सारण में नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में बुधवार को नदी में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-10 00:07 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में बुधवार को नदी में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर गांव निवासी दीपक कुमार कुशवाहा (45) सरयुग नदी में स्नान करने गया था, तभी गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे नदी से बाहर निकाला और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।