मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के बरेला थाना क्षेत्र में मोटरसायकल की टक्कर लगने से पैदल जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-09 22:57 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के बरेला थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से पैदल जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि यहाँ के सालीवाडा मार्ग पर कल पैदल जा रहा स्थानीय निवासी जागेश्वर यादव (45) मोटरसायकल की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज जाँच शुरू कर दी है।