अनास नदी में नहाने गये चार युवकों में से एक हुआ लापता
मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ में अनास नदी में नहाने गये चार युवकों में से एक लापता;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-04 15:39 GMT
झाबुआ। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ में अनास नदी में नहाने गये चार युवकों में से एक लापता हो गया है।
पुलिस के मुताबिक अनास नदी में कल चार युवक नहाने गये थे। नदी में तेज बहाव के चलते चारों बहने लगे तो वहां मौजूद लोगों ने दो को बचा लिया लेकिन दो लापता हो गये थे।
उनमें से एक युवक प्रकाश् डामोर को गोताखोरों की मदद से निकाल लिया गया लेकिन एक युवक रवि डामोर (17) लापता हो गया। गोताखोरों की टीम आज सुबह से फिर उसे खोजने में जुटी हुई है।
झाबुआ में कल रात फिर झमाझम बारिश हुई । झाबुआ शहर में पिछले चौबीस घंटों में 24 मिमी,जिले के रामा में 12 मिमी.,पेटलावद में 8.4 मिमी.तथा रानापुर में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिले में इस वर्ष आज तक कुल औसत 995.2 मिमी.वर्षा हो चुकी है।