ऑनलाइन शॉपिंग एप्प के जरिए एक लाख 59 हजार की ठगी
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में ऑनलाईन शॉपिंग फ्री चार्ज एप्प के जरिये एक युवक के खाते से एक लाख उनसाठ हजार नौ सौ चौरासी रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है;
By : एजेंसी
Update: 2022-10-15 18:38 GMT
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में ऑनलाईन शॉपिंग फ्री चार्ज एप्प के जरिये एक युवक के खाते से एक लाख उनसाठ हजार नौ सौ चौरासी रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।
पीड़ित ने आरोपित को नामजद करते हुये कोटड़ी थाने में केस दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि मंशा निवासी सत्यनारायण जाट ने अपने ही गांव के बलवंत दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। जांच एएसआई मिट्टूलाल जांगिड़ कर रहे हैं।