ट्रक और मोटरसाइकिल के टक्कर में एक की मौत
बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार के निकट आज ट्रक से कुचल कर एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-09 16:07 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार के निकट आज ट्रक से कुचल कर एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 पर गुदरी बाजार के निकट ट्रक और मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर हो गई ।
इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार रमेश प्रसाद (28) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गोलू कुमार और अंकित कुमार घायल हो गए ।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मृतक इसी जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था ।