जौनपुर में बोलेरो पलटी एक की मौत , चार घायल
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में अनियंत्रित होकर बोलेरो पलट गयी जिसमें सवार एक युवक की मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-10 12:07 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में अनियंत्रित होकर बोलेरो पलट गयी जिसमें सवार एक युवक की मृत्यु हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गए ,जिसमें दो की हालत गंभीर है ।
पुलिस के अनुसार बख्शा क्षेत्र के साहिनपुर (पकड़ी) निवासी राजनाथ यादव का पुत्र कल रात जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव के चौथ लेकर गया था। देर रात 11 बजे लौटते समय चालक नशे में था और टेकारी गांव के समीप जमुआ मोड़ पर जोर से ब्रेक मार दिया।
जिससे बोलेरो पलट गई और घटना स्थल पर ही एक युवक की मृत्यु हो गयी और चालक सहित चार लोग घायल हो गए , जिसमे दो की हालत गंभीर है। घायलों को नजदीक के अस्पताल भेजा गया है।