कोल्हापुर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, 5 घायल

महाराष्ट्र में कोल्हापुर-गर्गोटी हाईवे पर निगवे-खालसा गांव में आज देर शाम हुई कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई;

Update: 2022-10-03 09:04 GMT

कोल्हापुर। महाराष्ट्र में कोल्हापुर-गर्गोटी हाईवे पर निगवे-खालसा गांव में आज देर शाम हुई कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक कार सवार दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गये। पुलिस के अनुसार गर्गोटी की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक की एक कार से आमने-सामने टक्कर हो गई।

टक्कर के बाद ट्रक विपरीत दिशा में मुड़ गया और पीछे से एक मोटरसाइकिल ट्रक से जा टकराई। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार अनिल तानाजी पाटिल (30) की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि कार से यात्रा कर रही दो महिलाओं समेत कुल पांच लोग घायल हो गये, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। सभी घायल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान सतीश शामराव शिरगावे, उनकी मां सरस्वती, पत्नी मनीषा (40), बेटी दानिका (18) और सार्थक (16) के रूप में हुई है। सतीश शिरगावे और उनकी मां सरस्वती की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News