बाजपुर में ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के बाजपुर में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-20 17:16 GMT
नैनीताल। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के बाजपुर में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि सेंट मैरीज हॉस्पिटल और देश मित्र फार्म हाउस के बीच एक 28 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था।
लोगों ने उसे घायल अवस्था में पटरी पर देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और उसे उपचाल के लिए अस्पताल लेकर गयी जहां उसकी मौत हो गयी।
युवक की अबतक शिनाख्त नहीं हो पायी है।