नदी में डूबने से एक की मौत

ओड़िसा के पुरी जिले मेें अल पुलिस थाना क्षेेत्र के गणेेश्वरपुर में कानी नदी में नहाते समय आज एक सत्तरह वर्षीय किशोर की मौत हो गई;

Update: 2017-07-27 17:16 GMT

केन्द्रपाड़ा। ओड़िसा के पुरी जिले मेें अल पुलिस थाना क्षेेत्र के गणेेश्वरपुर में कानी नदी में नहाते समय आज एक सत्तरह वर्षीय किशोर की मौत हो गई।

पट्टामुंडई अनुमंडल पुलिस अधिकारी उमाशंकर मोहरना ने कहा कि छात्र का शव नदी से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

वह एक स्थानीय स्कूल में 12 वीं कक्षा का छात्र था।

Tags:    

Similar News