जबलपुर में एक ने जहर तो दूसरे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति ने जहां जहर खाकर तो दूसरे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-25 12:55 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति ने जहां जहर खाकर तो दूसरे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल पहली घटना लार्डगंज थाना क्षेत्र की है, जहां बेलखेडा निवासी कमलेश साहू (38) ने जहर खा लिया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, वहां उसने दमतोड दिया। वहीं एक अन्य घटना बरगी थाना क्षेत्र की है, जहां कल स्थानीय निवासी पप्पू खत्री (32) ने पेड में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस ने दोनों मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।