राजस्थान में एक भी किसान ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या नहीं की: प्रभुलाल सैनी
राजस्थान के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी का दावा है कि प्रदेश में एक भी किसान ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या नहीं की है;
जयपुर। राजस्थान के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी का दावा है कि प्रदेश में एक भी किसान ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या नहीं की है।
राजस्थान सरकार के चार साल पूरे होने पर कृषि विभाग की उपलब्धियों के बारे पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान का मेहनतकश हर तरह के संघर्ष में जीवट के साथ जीना जानता है, इसलिए कोई किसान आत्महत्या की सोच भी नहीं सकता।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश में आर्थिक संकट के कारण किसानों द्वारा आत्महत्या करने का आरोप लगाया था।
कृषि मंत्री ने दावा किया कि उनके पास जो रिपोर्ट आई है उसके अनुसार राजस्थान में भले ही अन्य कारणों से आत्महत्या की हो या उनकी मौत बीमारी आदि से हुई हो लेकिन पिछले चार साल में किसी भी किसान ने आत्महत्या नहीं की।