सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर एक कर्मचारी निलंबित, तीन की सेवाएं समाप्त
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में साफ सफाई के कार्य में लापरवाही बरतने पर एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया, वहीं तीन की सेवाएं समाप्त कर दी गयी हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-05 12:34 GMT
शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में साफ सफाई के कार्य में लापरवाही बरतने पर एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया, वहीं तीन की सेवाएं समाप्त कर दी गयी हैं।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सीएमओ नगर पालिका मनोज गरवाल ने आज बताया कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर नगर पालिका के कर्मचारी राकेश को निलंबित किया गया है तथा दयाराम, सरमन एवं निशा की सेवाएं समाप्त की गई हैं तथा सफाई ठेकेदार भीकम रावत पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा कल पोहरी चौराहे के पास एवं नए बस स्टैंड पर गंदगी देखकर खुद ही नाली की सफाई किए जाने के बाद नगर पालिका प्रशासन एवं जिला प्रशासन हरकत में आया तथा सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाले यह कार्रवाई की।