नदी में डूबने स एक की मौत
उत्तर प्रदेश में मऊ के दक्षिणटोला क्षेत्र में आज एक किशोर की नदी में डूबने से मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-12 17:12 GMT
मऊ । उत्तर प्रदेश में मऊ के दक्षिणटोला क्षेत्र में आज एक किशोर की नदी में डूबने से मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दक्षिणटोला इलाके के निवासी अंसार अहमद का पुत्र समी मोहम्मद (13) अपने दोस्त के साथ दोपहर में बेलवाघाट तमसा नदी में नहाने गया था। दोनों बच्चे नहाते हुए नदी के बीच चले गए और दोनों डूबने लगे।
वहां मौजूद लोगो ने बच्चो को डूबते देखकर नदी में छलांग लगाकर किसी तरह दोनों बच्चो को बाहर निकाला, लेकिन तब तक समी मोहम्मद की मृत्यु हो गयी जबकि उसका दोस्त बचा लिया गया।