दो ट्रको की टक्कर में एक चालक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
राजस्थान के बीकानेर जिले में श्रीगंगानगर राष्ट्रीय राजमार्ग 65 लूणकरणसर थाना क्षेत्र में आज दो ट्रकों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई;
श्रीगंगानगर। राजस्थान के बीकानेर जिले में श्रीगंगानगर राष्ट्रीय राजमार्ग 65 लूणकरणसर थाना क्षेत्र में आज दो ट्रकों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक ट्रक के चालक की मृत्यु हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक ट्रक चालक की पहचान श्रीगंगानगर जिले में केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र के गांव फरीदसर निवासी प्रमोद (25) के रूप में हुई है जबकि घायल ट्रक के चालक जोधपुर जिले में लोहावट तहसील के रहने वाले भादरराम (40) है।
घायल ट्रक चालक को लूणरकनसर के सरकारी अस्पताल में ले जाने के बाद उसे बीकाने के पीबीएम हाॅस्पिटल में रेफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रकों में से एक तरबूज लेकर बीकानेर की ओर से श्रीगंगानगर आ रहा था। इसी ट्रक के चालक प्रमोद की हादसे में मौत हुई है।
पुलिस ने बताया कि मृतक प्रमोद के परिवारजनों के लूणकरणसर पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उधर, पीबीएम हॉस्पिटल में भादरराम की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। इस हादसे के कारण हाइवे पर लगभग 3 घंटे तक यातायात प्रभावित हुआ।