ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत

उत्तर प्रदेश में आज़मगढ़ जिले के सरायमीर क्षेत्र में आज ट्रक के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक महिला की मृत्यु हो गई और दो लोग घायल हो गये;

Update: 2017-06-02 18:37 GMT

आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश में आज़मगढ़ जिले के सरायमीर क्षेत्र में आज ट्रक के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक महिला की मृत्यु हो गई और दो लोग घायल हो गये ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गम्भीरपुर इलाके के सईद मुईंया गांव निवासी गुलाब चन्द यादव अपनी पुत्री की शादी में बहन इन्द्रा देवी तथा भांजी गुंजन (10) और सात साल के भांजे अभिषेक को लेकर मोटरसाइकिल से घर आ रहा था।

बलिया-शाहगंज मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में अाने से मोटरसाइकिल सवार सभी लोग सड़क पर गिर गए और इन्द्रा देवी (35) ट्रक के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

गुलाब चन्द तथा सात वर्षीय भांजा अभिषेक मामूली रूप से घायल हो गये। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News