प्रतापगढ़ में हिरासत में एक की मौत

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के रानी गंज के आमापुर बेररा गाँव के निवासी पुलिस कस्टडी में घायल मिठाई लाल की प्रयागराज के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी ।;

Update: 2020-06-14 12:20 GMT

प्रतापगढ़।  उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के रानी गंज के आमापुर बेररा गाँव के निवासी पुलिस कस्टडी में घायल मिठाई लाल की प्रयागराज के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी ।

पुलिस ने रविवार को यहां कहा कि मेवालाल और मिठाई लाल सगे भाई है , दोनो के बीच जमीन का विवाद है। विवाद को सुलझाने के लिये पिछले शुक्रवार को पंचायत बैठी थी। इसी दौरान दोनों भाइयों में मारपीट हो गयी। शाम को पुलिस दोनों भाईयों को थाने ले गयी और मुंशी के पास बैठा दिया।

उसी शाम को इंद्रपाल नाम का एक व्यक्ति जो विक्षिप्त था और रेलवे लाइन पर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था उसे भी पकड़ कर पुलिस थाने ले आयी और उसे भी मुंशी के पास कार्यालय में बैठा दिया। विक्षिप्त इंद्रपाल ने रात दो बजे थाना परिसर में रखे फावड़े से मिठाई लाल पर हमला कर दिया । गम्भीर रूप से घायल मिठाई लाल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में प्रयागराज भेजा गया। शनिवार की देर रात इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने रविवार को कहा कि खुदकुशी करने जा रहे एक मनोरोगी को पकड़ कर थाने लाया गया था ,वहाँ पर उसने मिठाई लाल पर हमला कर दिया। कार्य मे लापरवाही बरतने के आरोप में थाने के तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है ,पुलिस हिरासत में हुयी घटना की जांच अपर पुलिस अधीक्षक से करायी जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News