भदोही में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक की मृत्यु, दो अन्य भाई झुलसे

उत्तर प्रदेश में भदोही के गोपीगंज क्षेत्र में शनिवार को पशु चराते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी जबकि उसके दो सगे भाई गंभीर रूप से झुलस गये;

Update: 2020-04-18 11:34 GMT

भदोही । उत्तर प्रदेश में भदोही के गोपीगंज क्षेत्र में शनिवार को पशु चराते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी जबकि उसके दो सगे भाई गंभीर रूप से झुलस गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चकमान धाता गांव निवासी सजावल यादव(58) अपने दो अन्य भाईयों के साथ सुबह पशुओं काे चराने के लिये खेत पर गये थे। इस बीच तीन सगे भाईयों पर आकाशीय बिजली गिर गई।

इस हादसे में सजावल यादव की मौके पर मृत्यु हो गई तथा उसके दो सगे भाई गंभीर रूप से झुलस गये। आकाशीय बिजली की चपेट में एक मवेशी में आया है। उसकी भी मौत हो गई है। हादसा सुबह साढ़े सात बजे का बताया गया है।

सूचना मिलते ही जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद तथा पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह मौके पर पहुंचे। झुलसे दोनों सगे भाईयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपीगंज में भर्ती कराया गया है।


Full View


 

Tags:    

Similar News