नदी में डूबने से एक की मौत

मेघालय के वेस्ट खासी हिल्स जिले में नोंगबाह नदी में मिजोरम निवासी एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गई;

Update: 2017-06-21 18:16 GMT

शिलांग। मेघालय के वेस्ट खासी हिल्स जिले में नोंगबाह नदी में मिजोरम निवासी एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि मिजोरम निवासी डेविड जोनुनसांगा की उत्तरी ऐजल के रामहलुन क्षेत्र में नदी में डूबने से मौत हो गई। 

राहत एवं बचाव कर्मियाें ने उसके शव को बाहर निकाला। 

Tags:    

Similar News